Hero Image

नई दिल्ली। HDB Financial अपने आईपीओ का पब्लिक ऑफर आज 25 जून से शुरू करने जा रही है। इसका सब्सक्रिप्शन 27 जून 2025 को बंद हो जाएगा। ये आईपीओ ग्रे मार्केट में अपने प्रीमियम के चलते निवेशकों के बीच पॉपुलर है।  नई दिल्ली। HDB Financial अपने आईपीओ का पब्लिक ऑफर आज 25 जून से शुरू करने जा रही है। इसका सब्सक्रिप्शन 27 जून 2025 को बंद हो जाएगा। ये आईपीओ ग्रे मार्केट में अपने प्रीमियम के चलते निवेशकों के बीच पॉपुलर है। 

कंपनी ये आईपीओ जारी कर 25 हजार मिलियन फ्रेश इश्यू और 1 लाख मिलियन ओफएस ( Offering for Sale) जारी करना चाहती है। 

hdb financial Services IPO बेसिक डिटेल

 

सब्सक्रिप्शन डेट- 25 जून से 27 जून

प्राइस बैंड -700 रुपये से 740 रुपये

लॉट साइज- 20 शेयर्स

 न्यूनतम निवेश- 14,800

 

hdb financial का आईपीओ प्राइस बैंड (hdb financial IPO Price band) 700 रुपये से 740 रुपये है। इसका लॉट साइज (hdb financial IPO Lot Size) 20 शेयर्स का है। निवेशकों को इसे खरीदने के लिए न्यूनतम 14,800 रुपये निवेश करने होंगे। 

यह विडियो भी देखें

कौन है Reigstrar?

इस आईपीओ का Reigstrar, MUFG Intime India Private Limited है।

कितने लोगों ने किया अब तक आवेदन?

सुबह 10.33 बजे तक इस आईपीओ को खरीदने के लिए कुल  71,69,620 आवेदन हो चुके हैं। इनमें से रिटेल निवेशक 34,12,480 हैं। सुबह 10.33 बजे तक 0.05 गुना सब्सक्रिप्शन हो चुका है। 

क्या काम करती है कंपनी?