आप जैसा कोई का ट्रेलर कब होगा रिलीज (Photo Credit- Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस फातिमा सना शेख अपनी अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसमें उनके साथ आर माधवन लीड रोल में नजर आएंगे। ओटीटी लवर्स के लिए यह कहानी थोड़ी स्पेशल होगी और आप इसका लुत्फ घर बैठे उठा सकते हैं। रिलीज डेट के बाद अब फिल्म के ट्रेलर पर बड़ा अपडेट आया है। साथ ही, मेकर्स ने फैंस के लिए फिल्म की लीड कास्ट की झलक शेयर की है। इसमें फातिमा और आर माधवन कपल के तौर पर नजर आ रहे हैं।
फातिमा सना शेख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। हाल ही में उन्होंने कास्टिंग काउच पर बात करते हुए बताया था कि मीटू के बाद इस तरह की घटनाओं को लेकर सभी काफी सचेत हो गए हैं और अब इस तरह की घटनाएं कम सुनने को मिलती हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि उन्हें कास्टिंग काउच का सामना कभी नहीं करना पड़ा है। इस बीच अब फिल्म से उनकी हार्ड लॉन्चिंग की वीडियो सामने आई है। दरअसल, नेटफ्लिक्स ने ट्रेलर की घोषणा करने के साथ उनका और माधवन का क्लिप शेयर किया है।
यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें- Aamir Khan की इस हीरोइन के लिए प्यार ढूंढना है मुश्किल, कहा- उसी व्यक्ति के साथ...
कब रिलीज होगा आप जैसा कोई का ट्रेलर
नेटफ्लिक्स पर एक और मजेदार रोमांटिक जॉनर की फिल्म दस्तक देने के लिए तैयार है। फातिमा के किरदार के नाम और झलक की जानकारी भी सामने आ गई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कास्ट की जानकारी देने के साथ ही बता दिया है कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी 25 जून को आउट होगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि फातिमा और आर माधवन एक-दूसरे की ओर प्यार से देखते नजर आ रहे हैं और एक रोमांटिक गाना बैकग्राउंड में बज रहा है।
