एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। प्राविधिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट जारी होने के बाद अब काउंसिलिंग शेड्यूल (UP JEECUP Counselling Schedule) जारी कर दिया है। साझा की गई नोटिस के मुताबिक एडमिशन के लिए काउंसिलिंग कुल 5 चरणों में पूरी की जाएगी। राउंड 1 के लिए काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन 27 जून से स्टार्ट कर दिए जायेंगे जो 2 जुलाई 2025 तक जारी रहेंगे। अभ्यर्थी प्रवेश के लिए तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in से पंजीकरण करके दाखिला ले सकेंगे।

काउंसिलिंग शेड्यूल

पहले चरण का काउंसिलिंग शेड्यूलडेट्स
1st राउंड च्वाइस फिलिंग (यूपी राज्य उम्मीदवारों के लिए) 27 जून से 02 जुलाई 2025
1st सीट अलॉटमेंट3 जुलाई 2025
पहला राउंड- ऑनलाइन फ्रीज/ फ्लोट विकल्प चयन, सिक्योरिटी एवं काउंसिलिंग शुल्क जमा करना04 से 2025 से 06 जुलाई 2025
जिला सहायता केंद्रों पर दस्तावेज सत्यापन (केवल फ्रीज उम्मीदवारों के लिए)04 से 2025 से 07 जुलाई 2025 (शाम 6:00 बजे तक)
सीट विड्रॉ करने की डेट8 जुलाई 2025


राउंड 02 काउंसिलिंग शेड्यूल 

  • 2nd राउंड च्वाइस फिलिंग (यूपी राज्य उम्मीदवारों के लिए): 9 से 11 जुलाई 2025
  • दूसरा चरण सीट अलॉटमेंट: 12 जुलाई 2025
  • दूसरा राउंड- ऑनलाइन फ्रीज/ फ्लोट विकल्प चयन, सिक्योरिटी एवं काउंसिलिंग शुल्क जमा करना: 13 से 15 जुलाई 2025
  • जिला सहायता केंद्रों पर दस्तावेज सत्यापन (केवल फ्रीज उम्मीदवारों के लिए): 14 से से 16 जुलाई 2025 (शाम 6:00 बजे तक)
  • 2nd राउंड सीट विड्रॉ करने की डेट: 17 जुलाई 2025

पहले दोनों राउंड के बाद तीसरे राउंड (केवल यूपी के छात्रों के लिए) की काउंसिलिंग प्रक्रिया 18 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक पूर्ण की जाएगी। तीन राउंड पूरे होने के बाद चौथे एवं पांचवें राउंड में उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स भी काउंसिलिंग में भाग लेकर प्रवेश ले सकेंगे। 4th राउंड की काउंसिलिंग 28 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक एवं 5th राउंड की काउंसिलिंग 6 से 14 अगस्त 2025 तक पूर्ण की जाएगी।

up jeecup counselling raund 3

यह विडियो भी देखें