Drug Abuse साबित हो सकता है जानलेवा (Picture Courtesy: Freepik)
HighLights
हर साल 26 जून को International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking मनाया जाता है।
ड्रग अब्यूज के कारण हर साल कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं
व्यक्ति में दिखने वाले कुछ फिजिकल और इमोशनल लक्षणों से ड्रग अब्यूज की पहचान की जा सकती है
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज के दौर में ड्रग एब्यूज (नशीली दवाओं का दुरुपयोग) युवाओं के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका है। टीनेज और युवावस्था में व्यक्ति नई चीजों को आजमाने के लिए उत्सुक रहता है, लेकिन कई बार यह जिज्ञासा या गलत दोस्तों की संगत उसे ड्रग्स की लत की ओर धकेल देती है। इसलिए ड्रग्स लेने की लत के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक बनाने के लिए हर साल 26 जून को International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking मनाया जाता है।
माता-पिता, परिवार के दूसरे सदस्य और शिक्षकों के लिए जरूरी है कि वे युवाओं में ड्रग एब्यूज के शुरुआती संकेतों (Signs of Drug Abuse) को पहचानें, ताकि समय रहते उन्हें ड्रग अब्यूज की लत से बचाया जा सके। ड्रग एब्यूज के संकेत इमोशनल-सोशल और फिजिकल दोनों तरह के हो सकते हैं। आइए जानें ड्रग अब्यूज के संकेत कैसे होते हैं।
यह विडियो भी देखें
भावनात्मक और सामाजिक संकेत (Emotional-Social Signs)
- मूड में अचानक बदलाव- युवा बिना किसी साफ कारण के चिड़चिड़े, अग्रेसिव, गुस्सैल या उदास हो सकते हैं।
- झूठ बोलना और चोरी करना- ड्रग्स की लत पड़ने पर युवा अक्सर पैसों के लिए झूठ बोलते हैं या चोरी करने लगते हैं।
- ड्रग्स के नुकसान से इनकार- वे ड्रग्स के हानिकारक प्रभावों को स्वीकार नहीं करते और अपनी आदत को जस्टिफाई करने लगते हैं।
- पुराने दोस्तों से दूरी बनाना- ड्रग एब्यूज करने वाले युवा अक्सर उन लोगों से दूर भागते हैं, जो उनके व्यवहार पर सवाल उठा सकते हैं।
- सीक्रेसी बढ़ना- वे अपने फोन कॉल्स या मैसेज को लेकर बहुत सीक्रेटिव हो जाते हैं और अपनी लोकेशन के बारे में झूठ बोलते हैं।
- नए और संदिग्ध दोस्त- उनके ऐसे दोस्त हो सकते हैं जिनके बारे में वे आपसे बात नहीं करना चाहते या उनसे मिलने से मना कर देते हैं।
